मुंबई में चोरी छिपे तहखानों और बंद कमरों के अंदर चल रहे डांस बारों को आखिरकार दस साल बाद खुली हवा में सांस लेने की इजाजत मिल ही गई. पिछले दस सालों से बॉम्बे पुलिस एक्ट की जिस धारा की बदौलत मुंबई में डांस बारों पर पाबंदी लगी हुई थी.