पूरी दुनिया और दुनिया के तमाम ताकतवर मुल्क आईएसआईएस पर चौतरफा हमला बोले हुए हैं. मगर आप ये जान कर हैरान जाएंगे कि आईएसआईएस के पास इतने हथियार मौजूद हैं कि वो अगले दो साल तक इन तमाम ताकतवर देशों का मुकाबला कर सकता है. ये दावा खुद आईएसआईएस नहीं कर रहा. बल्कि ये चौंकाने वाला बयान यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र ने दिया है.