सीरिया के बड़े इलाके पर आईएस अपना कब्जा जमा चुका है. अब जाहिर है इन इलाकों में एक बहुत बड़ी आबादी आम लोगों की है. अब ऐसे सारे इलाके में हर जगह बम नहीं गिराए जा सकते. लिहाजा सेटेलाइट और दूसरे जरियों से इन जगहों की तस्वीरे ली जा रही हैं और फिर उसी हिसाब से तय ठिकानों पर हवाई हमले किए जा रहे हैं.