देश के बवाली बाबाओं की फेहरिस्त में शामिल हुआ सबसे नया बाबा ज़माने की नज़र में आते ही कुख्यात हो गया है. इसके कारनामे इतने बड़े और अश्लील हैं कि लोगों ने इसे बाबा राम रहीम का भी उस्ताद घोषित कर दिया है. देखिए कब, कहां और कैसे बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित ने खुद को भगवान का अवतार घोषित किया और कैसे उसने अपनी साधिकाओं को मोक्ष दिलाने के नाम पर अपनी रानियां बनाने का झांसा दिया.