दिल्ली की सबसे बड़ी यानी तीन करोड़ रुपए की चोरी. शहर के सबसे पॉश इलाके में बीती 21 तारीख की रात आलीशान मकान में रहने वाला परिवार किसी शादी में शामिल होने घर से बाहर गया था. घर के तीन नौकर और एक पालतू कुत्ता तब भी इसी मकान में थे. इसके बावजूद घर में सेंधमारी हो गई.