पिछले 5 सालों में सीरिया और इराक के कुछ इलाकों में पहली बार ईद आई है. इन इलाकों में आतंक के कब्ज़े में फंसे लाखों लोग इसलिए खुशियां मना रहे हैं क्योंकि आज ये आज़ाद हैं. बगदादी के आतंक और दहशत से आज़ाद हैं. इराक और सीरिया से अब उसकी रुखसती किसी भी दिन हो सकती है.