मैदान-ए-जंग में तब्दील मोसूल के अंदर से ऐसी-ऐसी तस्वीरें और कहानियां निकाल कर बाहर आ रही हैं कि बस पूछिए मत. कहीं टनों हथियारों का ज़खीरा मिल रहा है तो कहीं सैकड़ों-हजारों बम. आईएसआईएस के आतंकवादी बम से भरा ट्रक लेकर पूरी कुर्दिश सेना को उड़ाने निकला.आपने मैदान ए जंग की बहुत सी तस्वीरें देखी होंगी. लेकिन सीरिया और इराक़ में आईएसआईएस और वहां की फौज के बीच चलती जंग की ये तस्वीरें देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं.