क्या कोई मुर्दा भी कभी जिंदा हो सकता है? दिल्ली के बादली इलाके में एक शख्स का कत्ल कर दिया जाता है. पुलिस लाश बरामद करती है, और फिर घरवाले उसकी पहचान कर लेते हैं. मोहल्ले के सैकड़ों लोग लाश देख कर मातमपुर्सी करते हैं और-तो-और, अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों का विसर्जन और तेरहवीं तक कर दी जाती है. लेकिन ठीक 27 रोज बाद, वो शख्स फिर से घर लौट आता है.