आईएसआईएस हथियार के दम पर खून-खराबा करता है और बेतार को हथियार बना कर अपनी फौज तैयार करता है. यही है आईएसआईएस का असली खेल. और इसी खेल की बदौलत वो इराक और सीरिया के कुछ शहरों में बैठ कर दुनिया के 80 से ज्यादा मुल्कों में अब तक अपनी पैठ और पहुंच बना चुका है.