scorecardresearch
 
Advertisement

सुसाइड@सचिन टावर: मौत से पहले आखिरी SMS का राज

सुसाइड@सचिन टावर: मौत से पहले आखिरी SMS का राज

दुबई में एक शो होता है. शो का होस्ट था अहमदाबाद का एक मशहूर आरजे यानी रेडियो जॉकी. उस शो की जो विनर बनती है उससे आरजे को प्यार हो जाता है. वो भी अहमदाबाद की थी. फिर आनन-फानन में दोनों शादी भी कर लेते हैं. इसके बाद एक रोज उसी लड़की की अहमदाबाद की एक बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से नीचे गिर कर मौत हो जाती है. मरने से पहले लड़की के मोबाइल से उसके दोस्त को एक मैसेज जाता है. मैसेज में लिखा था- सुसाइड एट सचिन टावर.

Advertisement
Advertisement