scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: दिल्ली से 700 किमी. दूर चलता है चोरी का ट्रेनिंग कैंप

वारदात: दिल्ली से 700 किमी. दूर चलता है चोरी का ट्रेनिंग कैंप

आज से करीब 2 महीने पहले दिल्ली में बच्चों से चोरी कराने की ये वारदात जो हमने आपको दिखाई थी.. वो अधूरी थी.. क्योंकि इस मामले की तफ्शीश अभी भी जारी है.. मगर आज हम आपको इस कहानी का पूरा सच दिखाने जा रहे हैं.ये एक ऐसा सच है जो देश को सोचने पर मजबूर कर देगा. क्योंकि मामला सिर्फ चोरी भर या मुट्ठी भर चोरों का नहीं है. बल्कि हिंदुस्तान के बचपन और उस बचपन के भविष्य की चोरी का है. दिल्ली से महज 700 किलोमीटर की दूरी पर एक इलाका ऐसा है जहां बाकायदा बचपन की चोरी के ट्रेनिंग कैंप चलाए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement