नए साल से ठीक एक दिन पहले छह आतंकवादी पंजाब में गुरदासपुर के करीब भारत-पाक सीमा से बड़ी खामोशी से भारत में दाखिल होते हैं. इसके बाद पूरे दो दिन तक गायब रहते हैं, फिर नए साल के ठीक एक दिन बाद रात के अंधेरे में अचानक वो बाहर निकलते हैं और पठानकोट का एयरफोर्स स्टेशन गोलियों से गूंज उठता है. वारदात में देखिए हमले की पूरी कहानी.