साल 2016 खत्म हो गया. दुनिया ने अपने-अपने हिसाब से बीते साल का लेखा-जोखा तैयार किया और उसे जारी भी किया. लेकिन बीते साल का बहीखाता और नए साल की प्लानिंग जैसी बगदादी ने की है वैसी किसी ने नहीं की. वैसे भी आतंक की ऐसी प्लानिंग या आतंक का ऐसा मेनिफिस्टो बगदादी जैसे लोग ही जारी कर सकते हैं.