मुंबई के डांस बारों को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिले अभी बमुश्किल चंद रोज गुजरे हैं. सालों से बंद पड़े बार अभी ठीक से आबाद भी नहीं हुए हैं, लेकिन इसी बीच बारों में बने तहखाने पहले ही खुल गए हैं. और साथ ही इन तहखानों के खुल गया है बार की आड़ में सजनेवाला जिस्मफ़रोशी का बाजार भी. मंगलवार रात मुंबई के ऐसे ही सबसे नए तहखाने का दरवाजा खुला तो वहां से निकलीं, एक-दो नहीं बल्कि 24 लड़कियां.