साल भर तक आईएसआईएस ने दहशत फैलाई. मगर अब पिछले दो महीनों से जिस तरह से उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है. उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि शायद आईएसआईएस का दि एंड जल्द ही हो जाएगा. पिछले दो महीने में पहली बार आईएसआईएस के सारे ठिकाने एक-एक कर नेस्त-नो-नाबूद हो रहे हैं.