दुनिया के दहशतगर्दों में जैसे नफरत की हदों से आगे निकलने की रेस लगी है. तभी रोजाना सामने आते आईएसआईएस के टेरर वीडियोज से दो कदम आगे बढ़ कर अब तालिबान और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों ने जिन करतूतों का वीडियो जारी किया है, उन्हें देख कर दुनिया दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गई है.