मुसाफिरों से खचाखच भरी किसी फ्लाइट के नीचे आ गिरने की सोच भर से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन जब ऐसे किसी वाकये के पीछे किसी साजिश की बात सामने आती है, तो मामला और भी खौफनाक हो जाता है. मिस्र में गिरे रशियन प्लेन के वो रहस्य खुल रहे हैं जिनकी साजिश बेशक जमीन पर रची गई, लेकिन अंजाम आसमान में दिखा.