आज के जमाने के कुछ लड़का और लड़की ऐसे लैला-मजनू होते हैं जो एक-दूसरे से मोहब्बत के लिए अपने ही पूरे परिवार का दम भी निकाल देते हैं. इश्क में अंधे एक प्रेमी जोड़े ने अपने हाथों से अपने ही घर के पांच लोगों का कत्ल कर दिया.