सड़क पर फर्राटे से दौड़ती एक कार. कार में ड्राइवर की सीट पर बैठा एक बेजान पुतला. अगले ही पल कार की टक्कर और फिर धमाके के साथ हर तरफ बिखरी लाशें. दरिंदगी और दहशत में हद से आगे निकल जाने वाले आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अब जो नई साजिश रची है, अगर वो कामयाब हो गई तो इतिहास भी सिसक उठेगा. आईएसआईएस के वर्कशॉप यानी मौत की फैक्ट्री के इस नए सामान को देख कर अब दुनिया सकते में है.