16 दिसंबर 2012 के गम और गुस्से के मौसम के बीच सब रेप, रेप के कानून और सज़ा को लेकर तमाम बहस और बातें कर रहे थें। पर क्या हुआ? तब बस की पिछली सीट पर कानून तार-तार हुआ था अब कुएं में कानून जा पहुंचा है. दिल्ली की एक लड़की को बंधक बना कर 14 दिनों तक उसके सैथ गैंगरेप होता है. फिर आखिर में उसे गोली मारी जाती है. इसके बाद मुर्दा समझ कर उसे तीस फीट गहरे कुएं में फेंक दिया जाता है.