व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. अब सीबीआई ना सिर्फ इस घोटाले की जांच करेगी बल्कि इस घोटाले से जुड़ी उन 47 मौतों की भी जांच करेगी जिसने इस घोटाले को अब तक का सबसे बड़ा खूनी घोटाला बना दिया है.