वारदात के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि आतंकी सरगना बगदादी कैसे ड्रोन की मदद से लड़ाई लड़ रहा है. कैसे वह कमजोर होने के बावजूद भी ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. कैसे वहां मासूमों के जहन में इस्लामिक स्टेट जहर भरने का काम कर रहा है. बगदादी कैसे आतंक के मोहरे तैयार कर रहा है. कैसे बगदादी के छोटे-छोटे फिदायीन हवा में लहरा रहे हैं.