दौलत, शोहरत और कामयाबी का नशा कई बार इंसान के सिर चढ़ कर बोलता है. लेकिन आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में तो इन तीनों का नशा सूबे के सत्ताधारी पार्टी के हर दूसरे नेता और वर्दीवाले पर हावी है.