दिल्ली से सटे वैशाली के राघवकुंज अपार्टमेंट के लोग पिछले कई दिनों से अपने आसपास तेज बदबू महसूस कर रहे थे. कई बार लोगों ने इसे लेकर एक-दूसरे से बात भी की, लेकिन फिर अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए. बुधवार को जब नहीं रहा गया तो बदबू का राज जानने की कोशिश हुई. बदबू का जो राज सामने आया वो दिल दहला देने वाला था.