अरबपति चोरनी के बारे में शायद ही किसी ने सुना हो. लेकिन वारदात में मिलिए ऐसी अरबपति चोरनी से जिसका सिंगापुर में हीरे जवाहरात का एक और मुंबई में दो शोरूम हैं, लेकिन बावजूद इसके वो ढ़ाई करोड़ के हीरों की तस्करी में पकड़ी गई.