कैमरे की निगाह से कभी रफ्तार का क़हर देखिए. यकीन मानिए फिर ज़िंदगी में आप कभी रफ्तार से प्यार नहीं करेंगे. दिल्ली से महज़ 28 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा एक्सप्रसवे है जहां रफ्तार के ना जाने कितने ही रंग हैं. मगर उन रंगों ने ना मालूम कितनी ही जिंदगियों को बदरंग कर दिया. अब तक एक हज़ार से ज्यादा लोग यहां रफ्तार का शिकार होकर मारे जा चुके हैं. घायलों की तादाद अलग से. लोग इन हादसों से सबक लें और एक्सप्रेसवे पर संभलकर चलें इसीलिए आज वारदात में हम आपको सीसीटीवी कैमरों की नज़र से कुछ तस्वीरें दिखाना चाहते हैं.
Watch road accidents through the eye of cameras. At a distance of just 28 kilometers from Delhi, there is such a expressway which becomes a eye witness of high speed road accidnets. So far, more than thousand of people have been killed there and so many injured. People should take lessons from these accidents and keep precautions on expressway. So in Vardaat we want to show you some pictures with the eyes of CCTV cameras.