scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: स्पेस पर भी कब्जे को लेकर हो सकती है जंग?

वारदात: स्पेस पर भी कब्जे को लेकर हो सकती है जंग?

स्पेस यानी अंतरिक्ष. पर अंतरिक्ष है क्या? कहां पर है? पृथ्वी या धरती से कितनी दूर? अंतरिक्ष किसकी मिलकियत है? अंतरिक्ष पर इंसान क्यों पहुंचा? अंतरिक्ष में घूमते सैटेलाइट क्या करते हैं? क्या दुनिया की तरह अंतरिक्ष पर कब्जे को लेकर भी जंग हो सकती है? अगर नहीं तो अंतरिक्ष में मिसाइल भेजने की क्या जरूरत? ये तमाम सवाल आज इसलिए क्योंकि भारत ने 27 मार्च की सुबुह पृथ्वी से करीब 300 किलोमीटर ऊंचाई पर एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक सैटेलाइट को मार गिराया है. हालांकि, जिसे मार गिराया गया वह सैटेलाइट भी अपना ही था. तो आइए आज वारदात में आपको पृथ्वी से 100 किलोमीटर ऊंचाई पर स्पेस यानी अंतरिक्ष में लिए चलते हैं.

Space... what is space, where is this space, how far is this space from earth, who owns the space, why did humans went in space, what actually the satellite in space are doing, could war can be held in space like earth, if no then what is the need for sending the missile in space? All these answers will be answered in this episode of Vaardat.

Advertisement
Advertisement