अब तक सात-सात मौत वह खुद मर चुका है. मगर मर कर भी वह इसी दुनिया में है और लगातार आतंक की अपनी दुकान चला रहा है. और दूसरी तरफ ज़िंदा लोगों को इसी दुनिया में जन्नत की गारंटी दे रहा है.जी हां... आतंक की दुनिया के सबसे बड़े सरगना बगदादी ने अब एक नया खेल शुरू कर दिया है. खेल आतंकवादियों को जन्नत का पासपोर्ट बंटने का. और इस पासपोर्ट पर जन्नत के वीजा की मुहर भी वो खुद लगा रहा है. है ना कमाल की बात कि जो शख्स खुद अपनी जान बचाने को मारा-मारा फिर रहा हो वही दूसरों को जन्नत का पासपोर्ट दे रहा है.