scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: क्या थी ऑपरेशन ग्रीन बर्ड साज़िश? कैसे हुआ इसका खुलासा?

वारदात: क्या थी ऑपरेशन ग्रीन बर्ड साज़िश? कैसे हुआ इसका खुलासा?

हिंदुस्तान शुरू से आतंकवादियों के निशाने पर रहा है. लेकिन इसी कड़ी में अब दुनिया के सबसे बदनाम आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की एक ऐसी साज़िश का खुलासा है, जो अगर कामयाब हो जाती तो समझ लीजिए कि हिंदुस्तान में बड़ी तबाही मच जाती. अनगिनत लोग सिर्फ़ नफ़रत और ख़ून-खराबे की भेंट चढ़ जाते. बल्कि देश के दुश्मनों को हमें कमज़ोर करने का मौका मिल जाता. मगर, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से ऐन पहले देश की सुरक्षा एजेंसियों ने इस आतंकवादी साज़िश को बेनक़ाब कर ना सिर्फ़ दुश्मनों की चूलें हिला दीं, बल्कि कई बेगुनाह लोगों की जान भी बचा ली. तो आख़िर क्या थी ये साज़िश? और कैसे हुआ इसका खुलासा? आइए देखते हैं-ऑपरेशन ग्रीन बर्ड.

Delhi Police sabotaged the conspiracy of terror attack before Independence Day. Terrorist group ISIS planed an attack called Operation Green Bird but security agencies failed them. The Indian Security agencies on Sunday sent the Delhi Police an alert regarding terrorist organizations planning to carry out terror operation across the nation and near the Red Fort. Know what was the Operation Green Bird, what was the motto of conspiracy and how it was failed by security agencies.

Advertisement
Advertisement