scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: आस्था के बाजार में आए नए 'वायरल' बाबा

वारदात: आस्था के बाजार में आए नए 'वायरल' बाबा

जिस शिद्दत से हमारे मुल्क में धर्म और आस्था पर लोगों का यकीन हैं, उसी शिद्दत से धर्म और आध्यात्म की आड़ में फर्ज़ी बाबाओं की जमात लोगों की आस्थाओं के साथ खेल रही है और यकीन मानिए देश में ऐसे गुरुघंटालों की कमी भी नहीं है. एक ढूंढिएगा तो हज़ार मिलेंगे और अब इस फेहरिस्त में एक और नए बाबा शामिल हुए हैं. महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिगिरी महाराज गुरुग्राम जैसे हाईटेक शहर में लोगों की आस्था से खेल रहे थे. जब इनकी स्याह हकीकत से पर्दा हटा तो नज़र आया बाबा का अश्लील सच. ये सच सिर्फ नज़र ही नहीं आया, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. बाबा की इस हकीकत ने उनके भक्तों को सकते में ला दिया है. देखिए वारदात.

The dedication with which the people of India believes in religion and faith, some of the religious gurus takes advantage of it and benefits their personal beliefs. Now one more religious guru have added his name in the list of fraud gurus. The name of this baba is Mahamandleshwar Swami Jyotigiri Maharaj who is from one of the high-tech city, Gurugram. Watch Vardat.

Advertisement
Advertisement