scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः देखिए दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई ऑपरेशन की कहानी

वारदातः देखिए दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई ऑपरेशन की कहानी

दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी मोसाद और इजरायली फोर्स का हिस्सा रहे बेंजामिन नेतन्याहू उस ऑपरेशन थंडरबोल्ट में शामिल थे, जिसे दुनिया का अब तक का सबसे खतरनाक हवाई ऑपरेशन माना जाता है. इजरायल से उड़े एक विमान का अपहरण कर लिया जाता है. इसके बाद विमान को युगांडा में उतारा जाता है, जहां का तानाशाह खूंखार ईदी अमीन विमान अपहरण करने वालों के समर्थन में था. अब विमान में सवार नागरिकों को छुड़ाना था और वो भी दुश्मन देश में घुसकर. काम लगभग नामुमकिन था. मगर मोसाद और इजरायली कमांडो के करीब 100 लोगों के दस्तों ने सिर्फ 100 फुट की ऊंचाई पर प्लेन उड़ाकर उस रात जो कारनामा कर दिखाया, उसकी मिसाल आज भी पूरी दुनिया में दी जाती है. इस ऑपरेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए वारदात का पूरा वीडियो.

Israeli prime minister Benjamin Netanyahu was the part of Operation Thunderbolt. He was also the part of world's best intelligence agency Mossad and Israeli force. This operation is considered to be the most dangerous air operation of the world. The Operation Thunderbolt was a successful counter-terrorist hostage-rescue mission carried out by commandos of the Israel Defense Forces (IDF) at Entebbe Airport in Uganda. For more details, watch the full video of Vardaat.

Advertisement
Advertisement