रविवार 25 जनवरी को दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति बराक ओबामा हिंदुस्तान में होंगे. हिंदुस्तान यानी दुनिया के नक्शे पर आतंकवाद के लिए सबसे बदनाम मुल्कों में से एक पाकिस्तान के ठीक बगल में. लेकिन इस दौरे से ऐन पहले पाकिस्तान ने पैंतरा बदला है. पैंतरा, मुंबई हमले के गुनहगार जमात उद दावा समेत तकरीबन दर्जन भर आतंकवादी संगठनों पर बैन लगाने का.
vardaat: Pakistan ban on jamaat ud dawa may be a gimmick