हिंदुस्तान से अलग होकर कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने सोचा था कि वो पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे पर कुछ ऐसा उभारेंगे जिससे ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के बाकी मुल्क भी रश्क करेंगे. मगर दुनिया के लिए मिसाल बनने की बजाए अब पाकिस्तान दुनिया के लिए बवाल बन बैठा है. आतंक के आका यहां बसते हैं.आतंक के स्कूल यहीं चलते हैं. दुनिया में कहीं भी धमाका हो.उसके तार भी यहीं से जुड़ते हैं. और अब तो आलम ये है कि अमेरिका जैसे देश अपने नागरिकों को ये चेतावनी दे रहे हैं कि अगर वो पाकिस्तान जा रहे हैं तो अपनी ज़िम्मेदारी पर जाएं.
When Pakistan was created Jinnah had a vision that he will take this country to new heights. But very soon he died and also died his ambition of making Pakistan a vibrant and prosperous country. Pakistan has now become terror factory of the world. If there is any terror related incident in world, a Pakistani hand is bound to be there. Recently America has blacklisted Pakistan.