scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: कर्ज चुकाने के लिए क्या-क्या बेचेगा पाकिस्तान ?

वारदात: कर्ज चुकाने के लिए क्या-क्या बेचेगा पाकिस्तान ?

हेलीकॉप्टर सेल में बिक रहा है.  कारें सेल में बिक रही हैं. पीएम हाउस की कीमती चीजों पर सेल लगी है. तो सरकारी ज़मीन भी सेल में बिक रही है. और तो और भैंसों तक को सेल में बेचा जा रहा है. जी नहीं ये कोई फेस्टिव ऑफऱ नहीं है. बल्कि पाकिस्तान का ताज़ा सच है. क्योंकि पाकिस्तान को कंगाली से उबारने के लिए यहां हर उस चीज को बेचने का सिलसिला चल पड़ा है जिससे ख़जाने में कुछ पैसे आ सकें. ताकि उन पैसे से सरकार चल सके. पर सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस पाकिस्तान के सिर पर अरबों का कर्ज है वो इन छोटी-मोटी सेल से आखिर कितने पैसे कमा लेगा? Vardaat: Pakistan 'on sale' ! The helicopter is selling in the sale. Cars are sold in the sale. There is a sale on the precious things of PM House. So the government land is also selling in the sale. Buffaloes are being sold in the Sale.This is not the festive Offer. This is the truth of Pakistan.

The helicopter is selling in the sale. Cars are sold in the sale. There is a sale on the precious things of PM House. So the government land is also selling in the sale. Buffaloes are being sold in the Sale.This is not the festive Offer. This is the truth of Pakistan.

Advertisement
Advertisement