पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ये जुमला दोहराते हुए कभी नहीं थकते कि ये नया पाकिस्तान है, लेकिन सच्चाई तो ये है कि पाकिस्तान में कुछ भी नहीं बदला. पाकिस्तान अब भी अपनी ज़मीन पर आतंकवादियों को खाद-पानी मुहैया करा रहा है. अपनी ही ज़मीन से दुनिया भर में टेटर एक्सपोर्ट कर रहा है और हद तो ये है कि इन करतूतों को छुपाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रहा है. आलम ये है कि पाकिस्तान सुबह एक झूठ बोलता है और शाम तक उसकी कलई खुल जाती है. ताज़े मामलों में पाकिस्तान के कई चेहरे बेनक़ाब हुए हैं.
Pakistan Prime Minister Imran Khan never tired of repeating the phrase that this is a new Pakistan, but the truth is that nothing in Pakistan has changed. Pakistan is still providing support to the terrorist. Pakistan is exporting terror and the most important thing is that Pakistan keep on lying. Many faces of Pakistan have been exposed in recent cases.