पाकिस्तान की सियासत कश्मीर से शुरू होती है और कश्मीर पर खत्म. वहां की सरकार और सेना दोनों को पता है कि कश्मीर का राग छेड़ते रहो बाकी सारी धुनें उसके आगे दब जाएंगी. फिर चाहे वो धुन खुद पाकिस्तान के अंदर पीओके, सिंध या सबसे बड़े राज्य बलूचिस्तान की ही क्यों ना हो. सिंध और बलूच में तो खैर अर्से से पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठती रही है. मगर अब पीओके ने भी पाकिस्तान को लेकर सुर बदल लिए हैं. पीओके में अब चीन-पाक के डैम प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट चल रहा है. देखिए वारदात.