आज वारदात में बात करेंगे चीन के शहर वुहान से निकले कोरोना वायरस की. वुहान ही वो शहर था जहां से निकल कर कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अब दुनिया के कई शहर धीरे-धीरे वुहान बनते जा रहे हैं. फिर चाहे वो इटली का शहर लोम्बार्डी हो, स्पेन की राजधानी मेड्रिड, लंदन या फिर न्यूयार्क हो. ये वो शहर हैं जहां कोरोना ने सबसे ज्यादा लाशे बिछाई हैं. पर खतरे की बात ये है कि बस यही अकेले चंद ऐसे शहर नहीं हैं बल्कि कोरोना की वजह से लगातार चीन के बाद दुनिया के अलग अलग हिस्सों में नए-नए वुहान शहर पैदा हो रहे हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया की सांसें अटकी हैं और हालात बता रहे हैं कि हर देश कोरोना के कहर की कहानियां सुन-सुनकर दहला हुआ है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि दुनिया अगले कुछ महीनों में किस करवट बैठेगी? और अगर इस महामारी का इलाज नहीं मिला तो दुनिया का हुलिया अगले दो चार महीने बाद क्या होगा?