95 मुसाफिरों और 5 क्रू मेंबर के साथ कज़ाकिस्तान से एक विमान ने उड़ान भरी. मगर टेकऑफ के फौरन बाद ही विमान के बाएं पहिए से धुआं निकलने लगा. पायलट विमान को ऊपर उड़ाने के लिए लीवर खींच रहा था. मगर विमान ऊपर जाने के बजाए अपने आप नीचे आने लगा. इतना नीचे कि विमान की कॉकपिट से पायलट को एक दो मंज़िला मकान की खिड़कियां तक नज़र आने लगीं और फिर इसके बाद जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था. देखें वारदात.