scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: ...वरना गणतंत्र दिवस पर दहल जाती दिल्ली!

वारदात: ...वरना गणतंत्र दिवस पर दहल जाती दिल्ली!

दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कार्यकर्ता अब्दुल लतीफ उर्फ गनी उर्फ उमेर उर्फ दिलाबर और हिलाल अहमद को गिरफ्तार किया है. गनी को दिल्ली के राजघाट से IED ग्रेनेड, एक पिस्टल और 26 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. दरअसल 20 और 21 जनवरी को जम्मू कश्मीर SOG और स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था जिसके बाद दिल्ली से गनी को गिरफ्तार किया गया. ये आतंकी इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहे थे.

Delhi Police has arrested two JeM terrorists who were planning to carry out a series of attacks across the national capital on Republic Day. Police told Jammu and Kashmir-based terrorists, Abdul Latif Ganai and Hilal Ahmad arrested. Ganai has been identified as the mastermind behind the recent series of grenade attacks in Srinagar.

Advertisement
Advertisement