एक कहावत है कि ऊपर वाला सब देख रहा है. मगर जमाने को अब तरक्की की जो हवा लगी है, और इस तरक्की ने हमारे आसपास की आबो-हवा को जिस कदर जहरीला बना दिया है, उसने ऊपर वाले के साथ-साथ नीचे भी कुछ ऐसी चीजें भेज दी हैं जो सब कुछ देख लेती हैं.