शीना वोरा हत्याकांड की उलझनें बढ़ती जा रही हैं. इस केस की परतें खुलने के बाद रोजाना नया खुलासा हो रहा है. शीना के कत्ल के जिम्मेदार तीन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या शीना का कोई चौथा कातिल भी है?