बीच शहर में खड़ा एक आलीशान होटल, होटल के बाहर खड़ी लक्जरी कारों की लंबी कतार, लोगों की आमोदरफ्त और इसी आमोदरफ्त के बीच अचानक होटल में वर्दीवालों की दबिश. इसके बाद तो इस होटल से जो कहानी निकल कर सामने आती है वो सिर्फ इस होटल के आस-पास रहनेवाले लोगों को ही नहीं, बल्कि पूरे शहर को हैरान कर जाती है. गरज ये कि होटल, एक होटल कम, बल्कि जिस्मफ़रोशी और जुएबाजी का अड्डा ज्यादा निकलता है.
vardaat programme of 12 february 2015