बिहार ग्रामीण बैंक के इस ब्रांच में इस वक्त रोज की तरह ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी. तभी अचानक दनदनाते हुए छह से सात हथियार बंद डकैत इस बैंक में दाखिल होते हैं और दिन-दहाड़े एक दहलानेवाली बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया जाता है.
vardaat programme of 2 june 2015 on bank robery