कभी जिस बिहार से मिस्टर नटवरलाल निकले थे. मौजूदा बिहार से निकले सारे लल्लनटॉप के इस बाप ने तो नटवरलाल की भी कहानी फीकी कर दी. क्या खेल खेला इसने. जी हां. बात बिहार के उस कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय की है जो अपने यहां पढ़ने वाले लल्लनों को टॉप कराता था.