लुटेरों ने एक परफेक्ट बैंक रॉबरी की साजिश रची. एक ऐसी साजिश जिसमें सुरंग खोदने के लिए खुदाई की जगह से लेकर, उसकी लंबाई-चौड़ाई, दिन वक्त सब कुछ परफेक्ट चुना गया. लुटेरे सुरंग के जरिए बैंक के स्ट्रांग रूम में घुसते हैं और वहां से कुल 86 लॉकर खोल या तोड़ कर उनमें रखे करोड़ों रुपए के जेवरात लूट कर ले जाते हैं.