इंसान की जिंदगी को कंप्यूटर या स्मार्टफोन के एक क्लिक में समेट देनेवाली इंटरनेट की दुनिया का नया चेहरा है 'डीप नेट'. इंटरनेट की इस दुनिया में जुर्म का कारोबार होता है. यहां सुपारी किलर्स की मंडी सजती है. यहां खतरनाक ड्रग्स की ऑनलाइन बिक्री भी होती है.