अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसाने वाली और खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां जैसे ही दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने के इल्जाम में फंसी, उन्हें भी 'मां' की याद आ ही गई. आजकल राधे मां कभी गुरुद्वारे में, कभी दरगाह पर तो कभी मुंबा देवी के मंदिर के चक्कर लगा रही हैं.
vardaat: Radhe maa killed her own master an inside story