नफरत की बुनियाद पर खींची गई हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरहद की ये वो लकीर है जिसके दोनों तरफ माहौल अकसर गर्म रहता है. वैसे तो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच पांच तरह की सरहदी लकीरें हैं. मगर सबसे ज्यादा हलचल हमेशा एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर रहती है. पाकिस्तान लगातार एलओसी पर ही गड़बड़ी करने की फिराक में रहता है. मगर अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब ना सरहद पर कोई फेंसिंग. ना दीवार. ना सैनिक. ना दूरबीन. अब सरहद की हिफाजत करेगी एक अदृश्य दीवार. जिससे पार पाना अब आतंकवादियों के बूते की बात नहीं है. Country's first 'smart fence' pilot projectUnion home minister Rajnath Singh on Monday launched two smart fencing pilot projects along the 198-km-long India-Pakistan international border in Jammu and Kashmir.
Union home minister Rajnath Singh on Monday launched two smart fencing pilot projects along the 198-km-long India-Pakistan international border in Jammu and Kashmir.