एक रिटार्यड जज की निगरानी में 5 हजार से ज्यादा पुलिसवाले, फॉरेंसिक टीम और 10-10 जेसीबी मशीनें डेरे की खाक छान रही हैं. ताकि धरती चीरकर यहां दफन कंकालों के राज को फाश किया जा सके. इससे पहले कि जमीन अपना राज खोलती डेरे के अखबार 'सच कहूं' ने सच बोलने का दिखावा किया. लेकिन अभी तो पूरा सच आना बाकी है क्योंकि कानून ने सिरसा में 'डेरा' डाल रखा है.