हिंदुस्तान के पुलिस के इतिहास में ऐसी तफ्तीश कम हीं देखने को मिलती होगी. बिहार पुलिस के मुखिया एक मौत की जांच के लिए खुद नदी में कूद पड़े. गोपालगंज के खनवा नदी में 15 साल के एक बच्चे की मौत हो जाती है. बच्चे के चार दोस्तों पर कत्ल का शक जताया जाता है. कुछ लोग कत्ल को हिंदू-मुस्लिम का भी रंग दे देते हैं. मामला और माहौल दोनों नाजुक था. और इसी नाज़ुक हालात में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद इस मौत की जांच करने का फैसला करते हैं. डीजीपी तफ्तीश के लिए नदी में कूद पड़ते हैं. देखिए वारदात.